बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

नौकरी और समाज सेवा : साथ-साथ

      हम डाककर्मी हैं। हमें नौकरी के बदले तनख्वाह मिलती है। लेकिन अगर यह हमारे लिए सिर्फ 'नौकरी' है, तो हम कभी भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते। अगर हम ऑफिस आने-जाने के लिए घड़ी  पर नज़र गड़ाये रहेंगे और इस बीच कम-से-कम काम करने की कोशिश करेंगे तो जीवन के हर क्षेत्र में हमारी हार तय है। दूसरी तरफ, अगर हमें ऑफिस के काम में मज़ा आता है, अगर हम प्रेरित होते हैं, बाधाओं को पार करने, चुनौतियों का सामना करने और जुड़ने के अवसरों की तलाश में रहते हैं, तो इस बात की काफी संभावना है कि हम आसानी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते है, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए ज़रूरी है कि हम प्रेरित हों, प्रोत्साहित हों, चुनौतियाँ स्वीकार करें एवं भावनात्मक रूप से जुड़ें।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें