मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

डाक मुस्कान ब्लॉग

डाक  मुस्कान ब्लॉग के बारे में 

प्यारे दोस्तो ! 

                   नमस्कार। 'डाक मुस्कान ' ब्लॉग पर आपका स्वागत है। मैं हूँ जयकृष्ण रजक। मैं  फिलहाल भागलपुर प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर (आई 0पी 0ओ 0 लाईन ) के पद पर कार्यरत हूँ i डाकघर में कार्य करने का मुझे मात्र चार साल का ही अनुभव है।काम के दौरान मैंने महसूस किया है कि डाकघर के कर्मचारी बहुत कर्मठ होते हैं। वे जोश, ज़ज्बे और जुनून से भरे होते हैं।फिरभी इस बात की जरूरत है कि डाककर्मियों के सुसुप्त पड़ी आतंरिक क्षमता को कैसे विकसित किया जाय ताकि हमारे रिश्तों, स्वास्थ्य तथा डाक व्यव्साय को समग्र रूप से सफल और सार्थक बनाया जा सके। इसीको ध्यान में रखकर  इस ' डाक मुसकान ' ब्लॉग को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ।
                       दोस्तो ! जिस प्रकार  बेजान मिट्टी भांति -भांति के फूल , इन्द्रधनुषी रंग और तरह -तरह की खुशबू पैदा कर सकती है। उसी मिट्टी से परिवर्तित यह मानव शरीर, जिसमें चेतना होती है, जिंदगी भर किसी प्रकार के रंग बिरंगे फूल खिलाकर जीवन को महका नहीं पाटा।हम 'डाक मुस्कान' के माध्यम से कोशिश करना चाहेंगे कि आपकी जिन्दगी में रंग -बिरंगे फूल खिले और आपका जीवन इन्द्रधनुषी रंगों से खूबसूरत बने।आपका जीवन तरह -तरह की खुशबुओं से सराबोर होकर आकर्षक बने।हम उम्मीद कर सकते हैं कि आप इस ब्लॉग को पढ़ते रहेंगे तथा अपनी प्रतिक्रिया से हमारा  उत्साहवर्धन  करते रहेंगे।

आपका शुभेक्षु 
जयकृष्ण रजक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें