गुरुवार, 15 अगस्त 2013

जिलेबी और समोसा

जिलेबी और समोसा

         अमेरिका का एक वैज्ञानिक घुमने के लिए भारत आया। उसे नाश्ते में दो समोसा मिला। उसने एक समोसा खा लिया और एक समोसा अपनी पैंट की जेब में रख लिया। वापस अमेरिका लौटकर अपने बॉस को दिखाया कि मैं भारत में एक आश्चर्य चीज का पता लगा के आया हूँ। अपनी पैंट की जेब से समोसा निकालकर दिखते हुए उसने  बॉस से कहा- "यह समोसा मैदा का बना हुआ  है, लेकिन इसके अन्दर आलू कैसे गया? यह मेरी समझ में नहीं आया।" उसके बॉस ने उसे एक जोरदार थप्पर मारा और अपनी अटैची खोलकर एक जिलेबी दिखाते हुए कहा-"बीस साल पहले मैं भी भारत गया था और ऐसा ही एक आश्चर्यजनक चीज मुझे भी मिली थी, जो मैदा का ही बना हुआ है, लेकिन इसके अन्दर शुगर कैसे गया? यह मेरी समझ में आज तक नहीं आया और तुम एक नया प्रॉब्लम लेकर आ गए।"   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें