दो शहरों की कहानी
एक मुसाफिर ने सड़क किनारे बैठी एक महिला से पूछा, " आगे जो शहर आनेवाला है उस शहर के लोग कैसे हैं?"
"तुम जहाँ से आए हो, उस शहर के लोग जैसे है।"
मुसाफिर ने जवाब दिया, "बहुत बुरे लोग थे। स्वार्थी थे। भरोसेमंद भी नहीं थे। यानी हर तरह से नफरत के लाइक थे।
महिला ने कहा- "ओह, बस इसी तरह के लोग तुम्हें इस शहर में भी मिलेंगे।"
पहले मुसाफिर को गए हुए कुछ ही देर हुआ था कि दूसरा मुसाफिर आया और उसने भी यही सवाल किया। महिला ने उससे भी यही सवाल पूछा कि पिछले शहर के लोग कैसे थे। दूसरे मुसाफिर ने जवाब दिया, "वे सब बहुत अच्छे थे। ईमानदार, मेहनती और दूसरों की ग़लतियों को नज़रअंदाज़ करनेवाले। मुझे उस शहर को छोड़ने में बहुत अफ़सोस हुआ।"
उस विदुषी महिला ने कहा, " बस इसी तरह के लोग तुम्हें इस शहर में मिलेंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें